एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग
10-Nov-2025 07:47 PM
By mritunjay
ARWAL: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 214-अरवल एवं 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्रों के लिए गठित सभी मतदान दलों की तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने लिया। उन्होंने डिस्पैच सेंटर, अरवल का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों सहित सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के सुचारू वितरण और निर्धारित समय पर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी दल आपसी समन्वय और सहयोग के साथ निर्धारित वाहन द्वारा समयबद्ध रूप से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुँचें और वहाँ पहुँचने के उपरांत पीआरओ ऐप पर “अराइवल रिपोर्ट” अपलोड करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मतदान दल सुरक्षित रूप से केंद्रों पर पहुँच चुके हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर कतार प्रबंधन व्यवस्थित रखा जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक प्रपत्रों को सही ढंग से भरने, अद्यतन मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट प्रत्येक दो घंटे में पीआरओ ऐप पर अपलोड करने तथा निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर भी विशेष बल दिया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा बलों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कोषांग प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में अरवल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों को ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का वितरण कार्य 10 नवम्बर 2025 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में सम्पन्न हुआ। जिले में कुल 651 मतदान केन्द्रों पर 11 नवम्बर 2025 को मतदान होना निर्धारित है। इसको लेकर मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व ईवीएम वितरण का कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
ईवीएम वितरण की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। स्ट्रांग रूम को विधिवत खोला गया और इस दौरान अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी गतिविधियाँ पारदर्शी तरीके से की गईं। आयोग के Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित सभी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया गया।मतदान दलों को रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए टैग की गई ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गईं। मतदान कर्मियों ने मशीनें प्राप्त करने के दौरान उनकी जाँच-पड़ताल की और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें उपलब्ध कराई गई Ballot Unit (BU), Control Unit (CU) एवं VVPAT मशीनें उनके निर्धारित मतदान केन्द्र से संबंधित हैं।
वितरण कार्य अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटरों से किया गया। 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर खेल भवन, गांधी मैदान, अरवल में बनाया गया था, वहीं 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए भी निर्धारित केंद्र से वितरण किया गया। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे। मतदान दलों द्वारा जिन वाहनों के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का परिवहन किया गया, उन सभी वाहनों में GPS उपकरण लगाए गए हैं। साथ ही Ele Traces मोबाइल एप के माध्यम से वाहनों की मूवमेंट ट्रैकिंग की जा रही है ताकि संपूर्ण परिवहन प्रक्रिया की रीयल-टाइम निगरानी की जा सके।
इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या विलंब की संभावना समाप्त हो जाती है।निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक इस पूरी प्रक्रिया की लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि वितरण का कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित रूप से पूरा हो। सुरक्षित रखी गई अतिरिक्त मशीनें सेक्टर पदाधिकारियों को इस उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई हैं कि यदि किसी मतदान केन्द्र पर किसी मशीन में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो तो उसका तुरंत प्रतिस्थापन किया जा सके।मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी उपयोग की गई मशीनों को सुरक्षित रूप से जिले के Polled EVM Strong Room में रखा जाएगा। वहीं जो मशीनें मतदान के दौरान खराब पाई जाएँगी, उन्हें Polled EVM Strong Room से अलग स्थित चिन्हित वेयरहाउस में भंडारित किया जाएगा।इस प्रकार अरवल जिले में निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप आज ईवीएम वितरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। जिला प्रशासन की सख्त निगरानी, तकनीकी संसाधनों का कुशल उपयोग एवं निर्वाचन अधिकारियों की तत्परता के कारण यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई |
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र अरवल जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में अरवल जिले के संवेदनशील सोन दियारा क्षेत्र में व्यापक पुलिस गश्त अभियान संचालित किया गया।एसडीपीओ कृति कमल ने स्वयं क्षेत्र का दौरा करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख मतदान केंद्रों, नदी तटवर्ती इलाकों तथा दियारा क्षेत्र के संभावित संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिया कि मतदान तिथि के दौरान क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता बरती जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि जिले के सभी दियारा क्षेत्रों में पुलिस बल की निरंतर गश्त और पेट्रोलिंग जारी रहेगी ताकि मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बनी रहे और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से यह स्पष्ट किया है कि शांतिपूर्ण मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।





