बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवाहिता की हत्या के आरोपियों को दबोचा, कारतूस तस्करी का भी किया खुलासा पटना के बाद छपरा में बन रहा डबल डेकर रोड, डीएम और एसएसपी ने निर्माणकार्य में आ रही बाधा का लिया जायजा मुजफ्फरपुर: साले की हत्या के दोषी बहनोई को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव
23-Dec-2025 10:34 PM
By mritunjay
ARWAL: अब बात अरवल पुलिस की सफलता की करते हैं। पुलिस को आज दो सफलता हाथ लगी है। शहर तेलपा थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही अरवल पुलिस ने कारतूस तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों कार्रवाई को अरवल पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
सबसे पहले बात हत्या के खुलासे की करते हैं तो अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र में घटित एक जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर 2025 की देर रात की है, जबकि इस संबंध में 21 अक्टूबर 2025 को शहर तेलपा थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की त्वरित एवं सघन कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है।
इस मामले में मृतका की माता कोसमी देवी (52 वर्ष), पति विनोद मांझी, निवासी रामपुर, थाना करपी, जिला अरवल द्वारा शहर तेलपा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्री राधा कुमारी (29 वर्ष) की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व आजाद नगर, थाना शहर तेलपा निवासी चन्दन कुमार, पिता मतलू मांझी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति चन्दन कुमार द्वारा राधा कुमारी के साथ लगातार मारपीट, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जाती थी।
आरोप है कि 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12 बजे चन्दन कुमार एवं उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर राधा कुमारी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही शहर तेलपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आजाद नगर स्थित घर के धरती पर एक महिला का शव बरामद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर तेलपा थाना कांड संख्या 106/25, दिनांक 21.10.2025 के अंतर्गत धारा 85/103(1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई तथा वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया।
घटना के बाद मुख्य अभियुक्त चन्दन कुमार एवं अन्य आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मुख्य अभियुक्त चन्दन कुमार को मानिकपुर थाना क्षेत्र से तथा दूसरे अभियुक्त बाला कुमार, पिता स्वर्गीय मतलू मांझी को पालीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। अरवल पुलिस ने दोहराया है कि महिला अपराध, घरेलू हिंसा एवं गंभीर आपराधिक मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
वही अरवल जिले में अवैध हथियार और कारतूस की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अरवल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 22 दिसंबर 2025 को अरवल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध कारतूस की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले में अवैध हथियार नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अरवल थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अवैध रूप से कारतूस की तस्करी में संलिप्त हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में महुआबाग टीओपी चेकपोस्ट पर वाहन संख्या एचआर-98 के०3279 की जांच की गई।जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के बैग एवं वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 100 पीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मौके पर ही दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कमल नारायण कुमार उर्फ कमल किशोर उर्फ भुअर तथा अजीत कुमार के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त एकवारी गांव, थाना सहार, जिला भोजपुर के निवासी बताए गए हैं।
बरामद कारतूस के संबंध में अरवल थाना कांड संख्या 470/25, दिनांक 22.12.2025 के अंतर्गत धारा 25(1-बी)ए, 26, 29 एवं 35 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने अवैध कारतूस के साथ प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।इस सफल कार्रवाई में अरवल थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं सूर्येश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अरवल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार एवं तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।