ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

सोन नहर में नहाने के दौरान 12 साल का बालक डूबा, तलाश में जुटी NDRF की टीम

अरवल जिले के मेहंदिया सोन नहर में स्नान के दौरान 12 वर्षीय बालक तेज बहाव में डूब गया। एनडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है, पर अब तक सुराग नहीं मिल सका।

बिहार

30-Sep-2025 02:45 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मेहंदिया सोन नहर में मंगलवार को स्नान करने के दौरान एक हृदयविदारक घटना हो गयी। मसूदा गांव निवासी विनोद चौधरी का करीब 12 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गया था। इसी बीच तेज बहाव में बहकर वह गहरे पानी में डूब गया और लापता हो गया।


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मेहंदिया थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष चंदन झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ को भी दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और उन्होंने एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया..


एनडीआरएफ की टीम लगातार नहर में खोजबीन कर रही है, किंतु नहर के तेज बहाव और गहराई के कारण अब तक बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बचाव अभियान में कठिनाई आने के बावजूद प्रयास लगातार जारी है। इधर, बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर मौजूद रहकर बालक की सकुशल बरामदगी की प्रार्थना कर रहे हैं।


थानाध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि नहर में स्नान करना बेहद खतरनाक है, खासकर बच्चों और किशोरों के लिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नहर व अन्य खतरनाक जल स्रोतों में स्नान से परहेज करें।इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है। समाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ टीम द्वारा बालक की तलाश जारी है और प्रशासन पूरी सतर्कता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।