ब्रेकिंग न्यूज़

दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन

अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत

अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र में आहर में पैर फिसलने से 30 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। देर रात घर न लौटने पर परिजनों की खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आहरों के पास सतर्क रहने की अपील की है।

बिहार

23-Nov-2025 09:59 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। जहाँ आहर में डूबने से 30 वर्षीय युवक गोरख दास की मौत हो गई। मृतक कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार, गोरख दास कुर्था बाजार से घर लौट रहा था, इसी दौरान जलमन आहर के पास अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।


युवक देर रात घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन काफी परेशान हो गए। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह परिजनों ने आहर के किनारे एक गमछा और चप्पल मिला। यह देखकर ग्रामीणों ने घटना की गंभीरता को समझते हुए कुर्था पुलिस को इसकी सूचना दी। कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार घटनास्थल पर अपने दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलमन आहर से युवक का शव बरामद किया। 


आहर से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आहर के आसपास पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं।


पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि जलाशयों और आहरों के पास अकेले जाने से बचें और बच्चों और युवाओं को सतर्क रहने के लिए जागरूक करें। गोरख दास की असामयिक मृत्यु से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस प्रकार यह घटना स्थानीय प्रशासन और समुदाय के लिए एक चेतावनी भी है कि जलाशयों और आहरों के आसपास सुरक्षा के उपायों को और मजबूत किया जाना चाहिए।