समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
07-Jun-2025 01:19 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के अरवल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 12.8 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना पर 6 अरब रुपये से अधिक की लागत आएगी। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-139) और अरवल-जहानाबाद (एनएच-33) के भगत सिंह चौक पर मिलने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बाईपास के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और दैनिक जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पटना-औरंगाबाद मार्ग पर भारी वाहनों, खासकर बालू परिवहन के ट्रकों की वजह से अरवल में जाम की समस्या आम हो गई है। भगत सिंह चौक के पास तीन मोहानी मोड़ होने से स्थिति और जटिल हो जाती है। पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में मुश्किल होती है और कई बार तो एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता है।
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अरवल ने भी इस समस्या के समाधान के लिए बार-बार बाईपास की मांग उठाई थी। इस ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण से बड़े वाहन शहर के बाहर से गुजरेंगे, जिससे स्थानीय सड़कों पर दबाव कम होगा और नागरिकों को इससे काफी राहत मिलेगी। इस परियोजना के तहत बाईपास एनएच-139 पर प्रसादी इंग्लिश बाजार से शुरू होकर समाहरणालय के पास से गुजरते हुए पूरब मोथा गांव और पिपरा बंगला गांव के समीप फिर से एनएच-139 से जुड़ेगा।
एनएच-139 के कार्यपालक अभियंता तुलसी प्रसाद के अनुसार, बाईपास के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर जमीन अधिग्रहण और निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। यह बाईपास अरवल जिले के लिए बेहद खास होने वाला है। यह न केवल जाम की समस्या से निजात दिलाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी काफी गति देगा। शहर के व्यापारियों और निवासियों को उम्मीद है कि इस परियोजना से उनकी रोजमर्रा की परेशानियां कम होंगी।