Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक'
07-Jun-2025 01:19 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के अरवल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 12.8 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना पर 6 अरब रुपये से अधिक की लागत आएगी। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-139) और अरवल-जहानाबाद (एनएच-33) के भगत सिंह चौक पर मिलने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बाईपास के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और दैनिक जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पटना-औरंगाबाद मार्ग पर भारी वाहनों, खासकर बालू परिवहन के ट्रकों की वजह से अरवल में जाम की समस्या आम हो गई है। भगत सिंह चौक के पास तीन मोहानी मोड़ होने से स्थिति और जटिल हो जाती है। पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में मुश्किल होती है और कई बार तो एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता है।
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अरवल ने भी इस समस्या के समाधान के लिए बार-बार बाईपास की मांग उठाई थी। इस ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण से बड़े वाहन शहर के बाहर से गुजरेंगे, जिससे स्थानीय सड़कों पर दबाव कम होगा और नागरिकों को इससे काफी राहत मिलेगी। इस परियोजना के तहत बाईपास एनएच-139 पर प्रसादी इंग्लिश बाजार से शुरू होकर समाहरणालय के पास से गुजरते हुए पूरब मोथा गांव और पिपरा बंगला गांव के समीप फिर से एनएच-139 से जुड़ेगा।
एनएच-139 के कार्यपालक अभियंता तुलसी प्रसाद के अनुसार, बाईपास के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर जमीन अधिग्रहण और निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। यह बाईपास अरवल जिले के लिए बेहद खास होने वाला है। यह न केवल जाम की समस्या से निजात दिलाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी काफी गति देगा। शहर के व्यापारियों और निवासियों को उम्मीद है कि इस परियोजना से उनकी रोजमर्रा की परेशानियां कम होंगी।