बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
20-Feb-2025 10:48 AM
By First Bihar
Bihar News : बिहार में इन दिनों मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में तमाम जिलों में सरकारी स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं और इसकी सुरक्षा को लेकर को लेकर पुलिस के जवान की भी तैनाती की गई है ताकि विधि-व्यवस्था कायम रहे हैं। लेकिन,खबर यह है कि जिनको यह जिम्मेदारी दी गई थी की विधि व्यवस्था बनाए रखें वही इसका मजाक बना रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि खबर क्या है।
दरअसल, मैट्रिक परीक्षा में अररिया के एक सेंटर पर पुलिस का जवान नशे में टल्ली होकर ड्यूटी करने पहुंच गया। जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और पुलिस के पास ही इसे लागू कराने की जिम्मेवारी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का जवान ही नशे में धुत धराया। इतना ही नहीं इन्हीं लोगों पर ही कदाचार मुक्त परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी वह नशे में धुत होकर सेंटर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और जवान को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि, अररिया के फारबिसगंज शहर से सटे कटहारा स्थित प्राइमरी स्कूल कटहारा में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना है। जहां परीक्षा देने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस की ड्यूटी सख्त थी। लेकिन इन पुलिसकर्मियों के बीच एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत होकर एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी कर रहा था।
वहीं, मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गया. फौरन कार्रवाई की गयी और नशे में टल्ली जवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नशे में धुत्त होमगार्ड का जवान का नाम धर्मवीर राम (उम्र 38 वर्ष ) है। जो सिमराहा थाना के मिर्जापुर वार्ड संख्या 16 निवासी डोमन लाल राम का पुत्र बताया जाता है।
इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत्त होकर ड्यूटी कर रह था। उसे अनुमंडल अस्पताल भिजवाया गया जहां जांच के दौरान अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान को हिरासत में लेते हुए आगे की कारवाई की जा रही है।