ब्रेकिंग न्यूज़

वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में अदृश्य रोशनी को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ते हैं गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह करते हैं काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत

Holi : बाबा गरीबनाथ जी के संग महाकाल सेवा दल की होली, भव्य आयोजन में भक्तों की भीड़ मौजूद

Holi : मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में महाकाल सेवा दल की ओर से होली मनाई गई, इस मौके पर बाबा का महाश्रृंगार किया गया.

Holi

13-Mar-2025 07:36 AM

By MANOJ KUMAR

Holi : फाल्गुन माह की त्रयोदशी तिथि के शुभ अवसर पर महाकाल सेवा दल ने बाबा गरीबनाथ जी के धाम में होली के पावन पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस विशेष दिन, बाबा गरीबनाथ जी का रंग-बिरंगे पुष्पों, भस्म और गुलाल के साथ उज्जैन महाकालेश्वर स्वरूप में भव्य महाशृंगार किया गया। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत मनमोहक और आध्यात्मिक रूप से उत्साहवर्धक था। महाशृंगार के पश्चात सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।


इससे पहले, बाबा गरीबनाथ धाम के महंत अभिषेक पाठक जी ने सर्वप्रथम बाबा का दूध, दही, घी, शक्कर और जल से अभिषेक किया। इस पवित्र अभिषेक के बाद ही बाबा का महाशृंगार संपन्न हुआ। महंत जी के नेतृत्व में यह अनुष्ठान श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित भक्तों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि हर वर्ष होली से पहले उनकी पूरी टीम बाबा गरीबनाथ जी के साथ होली मनाती है।


उन्होंने कहा, "हम सभी बाबा से प्रार्थना करते हैं कि इस रंगों के त्योहार में वे सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों के रंग भर दें।" यह परंपरा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और प्रेम का संदेश भी फैलाती है। इस आयोजन में दल के संरक्षक अरविंद सिंह, रमेश रत्नाकर, अध्यक्ष आकाश चौधरी, नथुनी महतो, प्रवीण चौधरी, अजीत पटेल, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौहान, अमर नाथ चौधरी, ओम प्रकाश दुबे, रामजी महतो, उज्जवल सहनी, शिवम, रौशन, सूरज, चन्दन, युवराज, दीपक, आयुष और मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी सहित कई सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल और यादगार बनाया।


यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। बाबा गरीबनाथ जी की कृपा से यह होली सभी के लिए सुख और समृद्धि का संदेश लेकर आए।