12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं
13-Mar-2025 07:36 AM
By MANOJ KUMAR
Holi : फाल्गुन माह की त्रयोदशी तिथि के शुभ अवसर पर महाकाल सेवा दल ने बाबा गरीबनाथ जी के धाम में होली के पावन पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस विशेष दिन, बाबा गरीबनाथ जी का रंग-बिरंगे पुष्पों, भस्म और गुलाल के साथ उज्जैन महाकालेश्वर स्वरूप में भव्य महाशृंगार किया गया। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत मनमोहक और आध्यात्मिक रूप से उत्साहवर्धक था। महाशृंगार के पश्चात सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
इससे पहले, बाबा गरीबनाथ धाम के महंत अभिषेक पाठक जी ने सर्वप्रथम बाबा का दूध, दही, घी, शक्कर और जल से अभिषेक किया। इस पवित्र अभिषेक के बाद ही बाबा का महाशृंगार संपन्न हुआ। महंत जी के नेतृत्व में यह अनुष्ठान श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित भक्तों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि हर वर्ष होली से पहले उनकी पूरी टीम बाबा गरीबनाथ जी के साथ होली मनाती है।
उन्होंने कहा, "हम सभी बाबा से प्रार्थना करते हैं कि इस रंगों के त्योहार में वे सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों के रंग भर दें।" यह परंपरा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और प्रेम का संदेश भी फैलाती है। इस आयोजन में दल के संरक्षक अरविंद सिंह, रमेश रत्नाकर, अध्यक्ष आकाश चौधरी, नथुनी महतो, प्रवीण चौधरी, अजीत पटेल, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौहान, अमर नाथ चौधरी, ओम प्रकाश दुबे, रामजी महतो, उज्जवल सहनी, शिवम, रौशन, सूरज, चन्दन, युवराज, दीपक, आयुष और मीडिया प्रभारी रौनक चौधरी सहित कई सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल और यादगार बनाया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। बाबा गरीबनाथ जी की कृपा से यह होली सभी के लिए सुख और समृद्धि का संदेश लेकर आए।