Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 03 Jun 2025 02:25:17 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bakrid 2025: परंपरा और तकनीक की जंग में अब ईद-उल-अजहा (बकरीद) भी दो राहों पर खड़ी दिखाई देती है। एक तरफ वे लोग हैं, जो इस त्योहार को ‘हरियाली’ से जोड़ना चाहते हैं, पेड़ लगाकर, मीट की जगह मोहब्बत बांटकर, एक नई सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। दूसरी तरफ, कुछ लोग मोबाइल स्क्रीन पर कुर्बानी देख रहे हैं, डिजिटल गेटवे से जानवर खरीद रहे हैं, और तकनीक की गले लगती वर्चुअल ईद में डूबे हुए हैं। समय बदल रहा है, और उसके साथ बकरीद की तस्वीर भी।
कुर्बानी हो रही है… पर कैसे?
बकरीद पर पारंपरिक रूप से मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे या दूसरे हलाल जानवरों की कुर्बानी देते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दो खास ट्रेंड छाए हुए हैं — ग्रीन बकरीद और वर्चुअल बकरीद। सवाल यह नहीं कि कुर्बानी हो रही है या नहीं, सवाल यह है कि वो अब कैसे हो रही है।
क्या है 'ग्रीन बकरीद'?
‘ग्रीन बकरीद’ नाम सुनकर यह कोई पर्यावरण दिवस लग सकता है, लेकिन असल में यह एक विचारधारा है। इसका मकसद है प्रतीकात्मक कुर्बानी के ज़रिए ईद का संदेश और ज्यादा पाक बनाना। इस सोच के समर्थक मानते हैं कि जानवरों की बलि की जगह पेड़ लगाए जाएं, जरूरतमंदों को पैसा या भोजन दिया जाए, प्लास्टिक और प्रदूषण से बचा जाए। PETA जैसे संगठनों और कई शहरी मुस्लिम युवाओं ने इस मुहिम को सोशल मीडिया पर बढ़ावा दिया है। #GreenBakrid जैसे ट्रेंड्स के साथ लोग भैंस-बकरी की जगह पौधे लेकर 'सेल्फी विद सैक्रिफाइस' कर रहे हैं।
कैसी है ‘वर्चुअल बकरीद’?
कोविड-19 के दौर ने जब मस्जिदें बंद कर दीं और कुर्बानी के लिए बाजार तक जाना मुश्किल हो गया, तब जन्म हुआ वर्चुअल बकरीद का। यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स या ऐप्स के जरिए जानवर बुक करते हैं, बलि किसी फार्म या संस्था द्वारा दी जाती है और मीट उन्हें भेजा जाता है या किसी को दान कर दिया जाता है। कुछ प्लेटफॉर्म तो लाइव स्ट्रीमिंग भी कराते हैं, जिससे आप स्क्रीन पर देख सकते हैं कि आपकी कुर्बानी कब और कैसे हो रही है। यह तरीका भीड़-भाड़ से बचाता है और प्रवासी मुस्लिमों और व्यस्त लोगों के लिए सुविधाजनक बन चुका है।
सिर्फ कुर्बानी नहीं, रोज़गार का पर्व
जब बकरीद करीब आती है, तो सिर्फ बकरों की कीमतें ही नहीं बढ़तीं, बढ़ती है हजारों लोगों की उम्मीद, रोजगार और बाजार की रौनक। यह त्योहार किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, ट्रांसपोर्टरों और कारीगरों के लिए सबसे बड़े कमाई के मौकों में से एक है। बकरीद का फायदा सिर्फ मुसलमानों को नहीं, बल्कि हर धर्म और समुदाय के गरीब तबकों को होता है। देशभर में बकरा मंडियां सजती हैं, जिनमें कई जानवर हिंदू, दलित, आदिवासी या गरीब किसानों द्वारा पाले गए होते हैं। वे साल भर इंतजार करते हैं, बकरीद की बिक्री से अपने जीवन को संवारने का।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही सोशल मीडिया पर ग्रीन और वर्चुअल बकरीद ट्रेंड करने लगे, यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे। एक यूजर ने लिखा: “ग्रीन बकरीद की शुरुआत हो गई है, किसी भी धर्म में जीव हत्या नहीं होनी चाहिए।” दूसरे ने कहा: “बकरीद आते ही सबको जीव दया याद आ जाती है।” एक और यूजर ने तंज कसा: “ग्रीन बकरीद एक दिन की बात है, बाकी सब खाते ही हैं।” बता दें कि बकरीद अब केवल परंपरा नहीं रही, यह सोच, तकनीक और समाजिक चेतना का मिश्रण बनती जा रही है। चाहे कोई पेड़ लगाए या जानवर की बलि दे, बात सिर्फ कुर्बानी की नहीं, उसके पीछे की नीयत और सोच की है।