ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

क्या खान सर आम आदमी पार्टी करेंगे ज्वाइन? AAP सांसद संजय सिंह से मुलाकात के बाद अटकलें हुई तेज

अटकलें यह हैं कि खान सर राजनीति में आ सकते हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। वैसे तो पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में किसी ना किसी बात को लेकर बने रहते हैं। इस बार भी खान सर...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jun 2025 05:45:48 PM IST

bihar

हाथ में झाड़ू पकड़ेंगे खान सर! - फ़ोटो google

PATNA: 4 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनावी माहौल अभी से ही दिखने लगा है। हर पार्टी के नेता इन दिनों किसी ना किसी बहाने बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे। जहां गर्दनीबाग में आप पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में बिहारियों की झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़े जाने का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। 


संजय सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। गर्दनीबाग धरना स्थल से इस बात का ऐलान करने के बाद सांसद संजय सिंह खान सर से मिलने उनके कोचिंग सेंटर में पहुंचे। जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। जिसे लेकर अब बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। एक बार फिर खान सर की चर्चा होने लगी है। लोग यह आशंका जता रहे हैं कि खान सर कही आम आदमी पार्टी तो ज्वाइन नहीं कर रहे हैं?


अटकलें यह भी हैं कि खान सर राजनीति में आ सकते हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। वैसे तो पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में किसी ना किसी बात को लेकर बने रहते हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद से मुलाकात के बाद फिर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है। खान सर हो या फिर आम आदमी पार्टी दोनों की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। 


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मशहूर कोचिंग शिक्षक अवध ओझा उर्फ ओझा सर ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। इस बार हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी से 28 हजार वोट से हार गये थे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में मशहूर व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया था। खान सर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं। 


अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध चेहरा खान सर है, कही इन्हें तो आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार तो नहीं बनाएगी। जब से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से खान सर की मुलाकात हुई तभी से यह कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन जब तक खान सर और आम आदमी पार्टी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे देते तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।