ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे

Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक बार फिर से सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों, गुंडों और बलात्कारियों की पार्टी बन गई है। तेजस्वी यादव ने एक ताजा घटना का हवाल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Apr 2025 12:34:31 PM IST

Bihar Politics

Bihar Politics - फ़ोटो FILE PHOTO

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री को डरपोक, निकम्मा और नकारा करार दिया है। इसके बाद अब तेजस्वी के इस बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होनी तय मानी जा रही है। 


जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री डरपोक और निकम्मा और नकारा है। इनलोगों से कुछ भी नहीं होता है। तेजस्वी ने यह बातें कटिहार मुद्दे को लेकर कही है। जहां बीते दिन एक शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा किया गया था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कथित तौर पर तस्कर को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीणों में भाजपा नेता और उनके समर्थक शामिल थे।


तेजस्वी यादव ने आज ट्विट कर एनडीए सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, "गुंडों, अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी BJP का नेता आलोक कुमार चौहान शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए 150 लोगों को लेकर थाने पर चढ़ गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष को पीटा, घसीटा और वर्दी फाड़ दी। कुछ दिन पहले अपराधी BJP नेता ने SHO को धमकी भी दी थी"।


तेजस्वी ने आगे लिखा है कि, प्रतिदिन पुलिस पर हमले हो रहे है, CM अचेत है। प्रदेश के दो डरपोक, बड़बोले, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्रियों ने भाजपाई अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। दोनों उपमुख्यमंत्री अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देख कोई व्यक्तव्य देते है अन्यथा कहीं बिल में घुस जाएंगे और पुलिस पिटती रहेगी। 


इधर, उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या आप आगामी 4 मई के बिहार दौरे पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले BJP नेता आलोक चौहान, आरा में नरसंहार करने वाले BJP नेता बबलू सिंह, शराब तस्कर बीजेपी नेताओं, बालू माफिया बीजेपी नेताओं और रंगदार बीजेपी नेताओं को सम्मानित कर जंगलराज के राग का आनंद लेंगे या बीजेपी के उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति वाला पाठ सुनेंगे?


आपको बताते चलें कि, कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के रायपुर पंचायत के मुखिया और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार सुबह करीब 150 समर्थकों के साथ डंडखोरा थाना पहुंचकर हंगामा किया। वे हाजत में बंद एक शराब तस्कर को छुड़ाने की मांग कर रहे थे। पुलिस द्वारा तस्कर को छोड़ने से इनकार करने पर भीड़ ने पहले हाजत का ताला तोड़ने की कोशिश की। जब प्रयास असफल रहा, तो उपद्रवियों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो समेत पांच जवान घायल हो गए। अब इस मामले में पुलिस भाजपा नेता के घर छापेमारी कर रही है और इस बीच तेजस्वी ने भी हमला बोला है।