Tej Pratap Yadav: अब पायलट बनेंगे तेजप्रताप यादव, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय से मिला कमर्शियल पायलट कोर्स में दाखिला

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेजप्रताप यादव को उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय से वाणिज्यिक पायलट कोर्स में दाखिला मिल गया है। उन्होंने CPL कोर्स के लिए साक्षात्कार पास कर लिया है और अब बिहार उड्डयन संस्थान में प्रशिक्षण लेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 24 Jun 2025 01:58:10 PM IST

​Tej Pratap Yadav

- फ़ोटो social media

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब पायलट बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में तेजप्रताप यादव समेत 18 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। अब तेजप्रताप को कमर्शियल पायलट बनने के लिए लाइसेंस कोर्स में दाखिले की अनुमति मिल गई है।


तेजप्रताप यादव की एविएशन सेक्टर में पहले से ही रुचि रही है। अब जब उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में प्रवेश मिल गया है, तो उनके पास इस क्षेत्र में करियर बनाने का एक नया अवसर है। वह बिहार उड्डयन संस्थान में दाखिला लेंगे।


कुछ समय पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पायलट यूनिफॉर्म में अपनी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने लिखा था कि यदि उनकी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो वे हर समय तैयार हैं। हालांकि उनके इस पोस्ट पर राजनीतिक हलकों में काफी विवाद भी हुआ था।


इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे विमान के अंदर बैठे नजर आए। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि उन्हें भी सीमा पर भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। उन्होंने खुद को एक प्रशिक्षित पायलट और देशसेवा के इच्छुक नागरिक के रूप में पेश किया। तेजप्रताप ने इससे पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए साक्षात्कार दिया था, जिसमें वे सफल घोषित किए गए।