ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान

Bihar Politics: ‘छातापुर में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत’ जीवछपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले VIP नेता संजीव मिश्रा

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 15 May 2025 03:35:19 PM IST

Bihar Politics

विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज - फ़ोटो reporter

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने गुरुवार को छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद कर छातापुर विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व परिवर्तन की पुरज़ोर अपील की।


संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर आज एक गहरे नेतृत्व संकट से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और अधिकारियों की मिलीभगत ने क्षेत्र को भ्रष्टाचार की चपेट में ला दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “छातापुर लूट का अड्डा बन गया है। यहां एक बड़ी मछली के इशारे पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है और जनता की मेहनत की कमाई को योजनाओं के नाम पर लूटा जा रहा है।”


उन्होंने जीवछपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 2 में जर्जर पुलों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक उपेक्षा पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 2008 की कुशहा त्रासदी के बाद भी कई स्थानों पर पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हुआ है, जो सरकार की ग्रामीण जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इसके बाद उन्होंने सरस्वतीपुर गांव का दौरा किया और वहां सड़क की अनुपस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, “आजादी के 75 वर्ष बाद भी अगर एक गांव में सड़क नहीं है, तो यह बताता है कि विकास सिर्फ भाषणों और पोस्टरों तक सीमित है। यह स्थिति किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शर्मनाक है।”


जनसंवाद को संबोधित करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेलकूद और स्थानीय संसाधनों के विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, “मेरा पहला संकल्प छातापुर को पलायन मुक्त बनाना है। हमें ऐसा छातापुर बनाना है जहां हर युवा को अपने घर पर ही रोजगार और अवसर मिले।”


उन्होंने छातापुर की जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर बदलाव की इस लड़ाई में शामिल हों और एक ऐसा नेतृत्व चुनें जो वास्तव में जनता की आवाज़ बने। “अब वक्त आ गया है कि हम पुराने वादों और झूठी राजनीति को नकारें और एक नया नेतृत्व सामने लाएं।


इस जनसंपर्क अभियान में वीआईपी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, अर्जुन शर्मा, भीगो शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सहनी, महानंद सहनी, पवन मिश्रा, विनय मंडल, राजेन्द्र शर्मा, हरीलाल शर्मा, सहदेव शर्मा, अभिषेक पाठक, मोनू मिश्रा समेत सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे, जिन्होंने संजीव मिश्रा के विचारों का समर्थन किया और क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता को स्वीकारा।