रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
14-Apr-2025 11:21 AM
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 10 अप्रैल को जेपी गंगा पथ के दीघा-दीदारगंज पुल का उद्घाटन किया था। पुल के उद्घाटन के दो दिन बाद ही उसमें दरार की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद से पुल की गुणवक्ता पर सवाल उठ रहे हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सरकार पर हमला बोला है।
दरअसल, बीते 10 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार ने ने पटनावासियों को बड़ी सौगात दी थी। बीते गुरुवार को उन्होंने कंगनघाट से दीदारगंज तक चौथे फेज में बने जेपी गंगा पथ का उद्घाटन किया था। तब सीएम नीतीश कुमार और नंदकिशोर यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे थे। दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के उद्घाटन के मौके पर विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
पुल के उद्घाटन से पटना सिटी के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली थी लेकिन यह खुशी थोड़ी सी उस वक्त कम हो गई जब एक दिन बात लोगों को पता चला कि नवनिर्मित पुल के एक हिस्से में दरार आ गई है। उद्घाटन के तुरंत बाद पुल में दरार आने के बाद विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है।
रोहिणी ने एक्स पर पुल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “संरचनाओं में दरार है, भ्रष्टाचार की खुराक पर पल रहे 'चूहों' की भरमार है क्यूँकि बिहार में 'भ्रष्टाचारी चूहे' पालने वालों की सरकार है”।
रोहिणी ने आगे लिखा, “नीतीश कुमार जी व् भाजपा का शासनकाल सत्ता संरक्षित 'बड़े - बड़े चूहों' के द्वारा संरचनाओं को कुतर देने, ध्वस्त कर देने, दरार पैदा करने के लिए ही जाना जाता है , ये कोई पहला वाकया नहीं है , पूर्व में दर्जनों ऐसे वाकये हो चुके हैं और ' भ्रष्टाचारी चूहों ' पर कार्रवाई करने , उनको पकड़ने की बजाए नीतीश कुमार जी का 'ठगुआ सुशासन' 'चूहों' की भ्रष्टाचार की खुराक में और बढ़ोत्तरी कर 'चूहों'' की आड़ में अपना पेट भी भर लेता है”।