Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन..

Bihar Politics: टिकट नहीं मिलने पर आरजेडी नेत्री उषा देवी राबड़ी आवास पहुंचीं और भावुक हो गईं। लालू यादव को 'पिता तुल्य' बताते हुए समर्थन जारी रखने की बात कही।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 19 Oct 2025 01:25:54 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी में टिकट बंटवारे के बीच नाराज़गी खुलकर सामने आने लगी है। बाराचट्टी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहीं आरजेडी नेत्री उषा देवी गुरुवार को पटना स्थित राबड़ी देवी आवास पहुंचीं और मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गईं।


उषा देवी ने रोते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव जी हमारे पिता समान हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि 'तुमको हम विधानसभा भेजेंगे, घबराओ मत'। मैंने पार्टी के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन फिर भी मुझे टिकट नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि, "मैं आज भी बस यही कह रही हूं कि लालू जी आप हमारे पिता तुल्य हैं, आप ही सब कुछ कीजिए।


हालांकि टिकट न मिलने से वे स्पष्ट रूप से आहत थीं, लेकिन उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। उल्टा उन्होंने साफ किया कि वे चुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगी और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखेंगी। उधर, मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे आरजेडी कार्यकर्ता मदन शाह अचानक 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। 


मदन शाह ने गेट के सामने अपना कुर्ता फाड़ लिया और ज़मीन पर लेटकर रोने लगे। उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया।