ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय झा, कहा..जनता के मैंडेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी, हर जिले में लगाएंगे उद्योग चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्दी हो बोरिया बिस्तर बांध लें Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्दी हो बोरिया बिस्तर बांध लें पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह: नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Rahul Gandhi: 20 दिन में दूसरी बार बिहार दौरा, कल सुबह इतने बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए 18 जनवरी को राहुल गांधी पटना पहुंचे थे। अब 20 दिन में ही दूसरी बार वो बिहार आ रहे हैं। 5 फरवरी को SKM में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Feb 2025 04:34:48 PM IST

BIHAR POLITICS

पटना आएंगे राहुल गांधी - फ़ोटो GOOGLE

Rahul Gandhi: आजादी के परवाने कार्यकम में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी कल पटना आ रहे हैं। 5 फ़रवरी की सुबह 9.40 बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 20 दिन बाद दोबारा बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी। 


पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी फिर से पटना आ रहे हैं।  5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित की गयी है जिसमें वो शामिल होंगे। बता दें कि जगलाल चौधरी पासी समाज से आते थे। एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी का साथ दिया था। जगलाल चौधरी आबकारी मंत्री भी थे। उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू किया था। जगलाल चौधरी एक बहुत बड़े सामाजिक व्यक्ति थे। 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी लोकसभा के सत्र के दौरान में बिहार आएंगे यह संभव नहीं लग रहा था। कल सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा। राहुल गांधी के लगातार बिहार आने पर कहा कि इससे बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिहार के युवाओं को ऊर्जा मिलती है। हम लोगों ने राहुल गांधी से आग्रह किये थे कि दूसरे राज्यों में वो ज्यादा समय देते हैं बिहार में भी कुछ वक्त दें। 


कांग्रेस पार्टी ने आजादी के लिए कुर्बानी दी और आजादी ली संघ वाले लोग कहां थे। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और राजद की स्थापना कब हुई थी। सेकुलर पार्टी होने के नाते आरजेडी हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है। आरजेडी बीजेपी के साथ कभी नहीं गई है। कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है।कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है। देश के गली मोहल्लों  में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है। एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है।