BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 May 2025 11:52:02 AM IST
पीएम मोदी का 5वां बिहार दौरा - फ़ोटो google
PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव की कमान खुद संभाल ली है। 29-30 मई को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होना है। उनके इस बिहार दौरे से पहले पांचवा दौरा भी फिक्स हो गया है। जून महीने में भी पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचेंगे।
दरअसल, बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही वजह है कि पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता बिहार में दौरे पर दौरा कर रहे हैं। बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। बिहार चुनाव की कमान खुद पीएम मोदी ने अपने हाथों में ले रखी है। यही वजह है कि बिहार में उनके दौरों का सिलसिला शुरू हो चुका है।
पीएम मोदी 29-30 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं हालांकि इससे पहले ही पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा भी तय हो चुका है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आगामी 20 जून को फिर से बिहार पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री के 29 और 30 मई के बिहार आ रहे हैं। 29 मई को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन के बाद पटना के शेखपुरा मोड से आयकर गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय तक उनका आगमन होगा।
उन्होंने बताया कि 32 जगह स्टेज के माध्यम से अलग अलग विधानसभा और एनजीओ के द्वारा पीएम मोदी का अभिवादन होगा। पीएम के दौरे को लेकर पूरे पटना में उत्साह का माहौल है। लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री अगले दिन 30 मई को शाहाबाद की धरती विक्रमगंज में 10 बजे आम जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। आम लोग हाथ में तिरंगा लेकर ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे। यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक बैनर तले नहीं बल्कि आम लोग इसमें शामिल होंगे। पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो होगा। इसके बाद अगले 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी फिर से बिहार दौरे पर आएंगे।