Bihar Politics: लालू-तेजस्वी को चेतावनी देना पड़ गया भारी, पारस ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को पार्टी से निकाला

Bihar Politics: तेजप्रताप प्रकरण के बाद अपनी बहन अनुष्का यादव के पक्ष में उतरे राष्ट्रीय छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव पर गाज गिरी है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 May 2025 12:58:58 PM IST

Bihar Politics:

आकाश यादव 6 साल के लिए निष्कासित - फ़ोटो google

Bihar Politics: बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से निकलकर सामने आ रही है, जहां पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने तेजप्रताप यादव की कथित पत्नी अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आकाश यादव ने तेजप्रताप यादव के समर्थन में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को चेतावनी दी थी।


दरअसल, तेजप्रताप यादव की कथित पत्नी अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उनकी बहन अनुष्का यादव का तेजप्रताप यादव के साथ रिलेशनशीप की बाते सामने आने के बाद उन्होंने लालू प्रसाद और तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला था। अब इसका साइड इफेक्ट सामने आ गया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एलविस जोसफ ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने लिखा, “श्री आकाश गौरव (यादव) जी, वर्तमान के राजनितिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पशुपति कुमार पारस जी के निर्देसानुसार आपको पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) के पद से 6 वर्षों के लिए तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है”।


बता दें कि तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव सामने आए थे और तेजप्रताप यादव का खुलकर समर्थन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी बहन औऱ तेजप्रताप यादव को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह गलत है। लालू परिवार संभल कर बयानबाजी करे। आकाश ने कहा था कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के पास खोने के लिए पहुंत कुछ है। आकाश ने कहा था कि लालू यादव को ये लड़ाई रोकनी चाहिये अगर लड़ाई नहीं रुकी तो बात दूर तक जाएगी।

रिपोर्ट- प्रिंस कुशवाहा, पटना