1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 11:38:15 AM IST
- फ़ोटो
Minister Takes Charge : बिहार में नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद विभागों के बंटवारे की आधिकारिक अधिसूचना जारी होते ही सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालने में जुट गए हैं। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग के नवनियुक्त मंत्री दीपक प्रकाश आज अपने दफ़्तर पहुंचे। युवा मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल हुए दीपक प्रकाश पहले ही दिन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। उनके कार्यालय में कदम रखते ही उनके तेवर और काम के प्रति गंभीरता साफ झलक रही थी।
कार्यालय पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने पत्रकारों को तेबर दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कहा कि वे फॉर्मेलिटी में समय न गँवाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “आप लोग इन औपचारिकताओं में इतना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? इससे न सिर्फ मेरा समय व्यर्थ होता है, बल्कि विभाग का कीमती समय भी बर्बाद होता है। हमारा हर एक मिनट जनता के विकास और उनके हित में उपयोग होना चाहिए।”
दीपक प्रकाश के मीडिया से बात करने के इस अंदाज से अधिकारियों के बीच भी यह संदेश साफ हो गया कि वे विभाग की कार्यप्रणाली में अनुशासन, गति और पारदर्शिता लाना चाहते हैं। पंचायती राज विभाग को बताया सबसे जिम्मेदारी वाला विभाग अपने संबोधन में मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायती राज विभाग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह विभाग ग्रामीण विकास की रीढ़ है और सीधे जनता से जुड़ा हुआ है। गांवों की बुनियादी सुविधाओं, पंचायतों की कार्यप्रणाली और ग्रामीण प्रशासन की मजबूती इसी विभाग के माध्यम से सुनिश्चित होती है। ऐसे में यहां देरी या ढिलाई का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा, “पंचायती राज विभाग काफी दायित्व वाला विभाग है। इस विभाग में कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी के ऊपर ग्रामीण जनता की अपेक्षाएँ जुड़ी होती हैं। यहाँ एक-एक पल बेहद कीमती है। इसलिए अनावश्यक फॉर्मेलिटी में समय लगाने से बेहतर है कि हम जमीन पर कामों को गति देने की दिशा में आगे बढ़ें।”
कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर
मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में विभाग के कामकाज की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, लंबित योजनाओं, फंड उपयोग, ग्राम पंचायतों में चल रही परियोजनाओं और पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में विभाग में पारदर्शिता, समयबद्ध कार्य और जवाबदेही पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दीपक प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है और अब समय है कि इन योजनाओं को तेज़ी और ईमानदारी से धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से तैयार की जाए और यदि किसी स्तर पर समस्या आती है तो तुरंत समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।
ग्रामीण विकास को तेज़ रफ़्तार देने की तैयारी
नए मंत्री ने पंचायत स्तर पर डिजिटल सुविधा बढ़ाने, योजनाओं की मॉनिटरिंग को मजबूत करने, ग्राम पंचायतों को संसाधन उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति में गांवों के विकास के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग, साफ-सफाई अभियान, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सेवाओं को और मजबूत करना शामिल होगा।
दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि विभाग की हर कार्रवाई का अंतिम उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनता का भला होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे विभागीय कार्यों को सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि सेवा की भावना से करें।
पहले दिन से दिखा मंत्री का कामकाजी स्टाइल
पहले ही दिन दीपक प्रकाश की सख्त और स्पष्ट कार्यशैली से यह अंदाजा लग गया कि आने वाले दिनों में विभाग में तेज़ी से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उनके युवा जोश और प्रशासनिक सक्रियता से विभागीय कर्मचारियों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
बिहार सरकार के इस नए मंत्रिमंडल में युवा मंत्रियों की भूमिका अहम मानी जा रही है। दीपक प्रकाश भी उनमें से एक हैं, जिनसे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। उनके पहले दिन की कार्यशैली ने यह संदेश दे दिया है कि वे विभाग को चुस्त-दुरुस्त और जनता-केंद्रित बनाना चाहते हैं।
पंचायती राज विभाग की व्यापक जिम्मेदारी और विशाल कार्यक्षेत्र को देखते हुए दीपक प्रकाश के यह प्रारंभिक कदम भविष्य की बड़ी योजनाओं की नींव साबित हो सकते हैं। उनका यह संदेश कि “हर एक पल जनता के लिए समर्पित होना चाहिए”, आने वाले दिनों की उनकी कार्यशैली को समझने के लिए काफी है।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट