1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 18 Oct 2025 01:47:55 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: भोजपुरी अभिनेता, गायक और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने महागठबंधन, विशेष रूप से लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन अब "महाठगबंधन" बन चुका है। मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को भी राजद से सावधान रहने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने खेसारी को आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं भी दीं।
दरअसल, खेसारी लाल यादव अब छपरा विधानसभा सीट से राजद के लालटेन चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं। शुरुआत में यह सीट उनकी पत्नी चंदा यादव के लिए तय की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अंतिम समय में खेसारी को स्वयं मैदान में उतरना पड़ा।
जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव सरकार बनाने और मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनने का दावा कर रहे हैं, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब यह महागठबंधन नहीं, महाठगबंधन बन गया है। हमारे गठबंधन के पास 56 इंच का सीना है, उनके पास 56 इंच की जीभ, जो मन में आए बोल देते हैं। अभी तक अपनी सीटें तक फाइनल नहीं कर पाए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ने राजद के हर परिवार को नौकरी देने के वादे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पटिदारी (रिश्तेदारों) से जमीन लेकर नौकरी दे रहे हैं, वो दूसरों को नौकरी कैसे देंगे? राजद का इतिहास नौकरी छीनने और जमीन लेने का रहा है। जिसे जमीन देगी, उसकी जमीन भी ले लेगी।
खेसारी लाल के भाजपा से राजद में जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वह अच्छे कलाकार और अच्छे इंसान हैं। कल तक भाजपा का प्रचार कर रहे थे, आज राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन उन्हें जल्दी ही एहसास हो जाएगा कि गलत पार्टी में चले गए हैं।