ब्रेकिंग न्यूज़

INDvsENG: अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव, इन खिलाड़ियों पर होगा सीरीज ड्रॉ कराने की जिम्मा Bihar Teacher News: धमकीबाज महिला टीचर ! देखिए तो...DEO को ही धमकी दे रही थीं..शिक्षा विभाग ने महिला और पुरूष शिक्षक को किया सस्पेंड Patna Metro: 15 अगस्त की जगह अब इस दिन से होगी पटना मेट्रो की शरुआत, स्टेशनों की संख्या में भी बदलाव Bihar News: पटना के बिल्डर से मांगी गई डेढ़ करोड़ की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस Biha Land Survey:भूमि सर्वे से पहले सरकार का बड़ा कदम, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर होगी जमाबंदी, मौखिक बंटवारे के बाद की सबसे बड़ी बड़ी समस्या का होगा समाधान, जानें... Bihar News: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल INDvsENG: इंग्लैंड के ओवल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यह दिग्गज है सचिन से भी आगे Bihar Weather: बिहार में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4-5 दिन मौसम का रहेगा यही मिजाज राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

Mahagathbandhan seat sharing: महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला किया सेट, 15000 से ज्यादा अंतर वाली सीटों पर बड़ा बदलाव

Mahagathbandhan seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटे विपक्षी महागठबंधन (इंडिया अलायंस) ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है. विशेष रूप से उन सीटों पर, जहां उम्मीदवार 15,000 से अधिक वोटों से हारे थे.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Jun 2025 07:37:28 AM IST

Mahagathbandhan seat sharing

महागठबंधन ने सीट शेयरिंग - फ़ोटो GOOGLE

Mahagathbandhan seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटे विपक्षी महागठबंधन (इंडिया अलायंस) ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। गुरुवार को पटना स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (2, पोलो रोड) पर आयोजित महागठबंधन की चौथी समन्वय समिति की बैठक में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर आम सहमति बनी। बैठक में तय किया गया कि सीटों का बंटवारा 2020 के विधानसभा चुनाव के आधार पर ही किया जाएगा। हालांकि, कुछ सीटों पर फेरबदल की संभावना जताई गई है, विशेष रूप से उन सीटों पर, जहां उम्मीदवार 15,000 से अधिक वोटों से हारे थे। इन पर पार्टी सिंबल या प्रत्याशी बदलने का फैसला भी लिया गया है।


महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने सभी घटक दलों से कहा है कि वे उन सीटों की सूची जल्द उपलब्ध कराएं, जिन पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। साथ ही, संभावित उम्मीदवारों का भी विवरण समिति को सौंपने का निर्देश दिया गया है। बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सीटों के बंटवारे का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कुछ सीटों पर वीआईपी की दावेदारी को दोहराया। इस पर तेजस्वी यादव ने सभी दलों से डेटा साझा करने को कहा ताकि अगले चरण में स्पष्टता के साथ फैसला लिया जा सके।


करीब तीन घंटे चली इस अहम बैठक में घटक दलों के बीच सामूहिक कार्यक्रमों को लेकर भी योजना बनाई गई। तय किया गया कि पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक साझा जनसंपर्क कार्यक्रम, आंदोलन और जनसभा आयोजित की जाएंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई 2025 को मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी आंदोलन में महागठबंधन के सभी दल एक साथ हिस्सा लेंगे। यह एकजुटता विपक्षी ताकतों के बीच समन्वय को और मज़बूत करेगी।


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कुछ घटक दलों द्वारा सार्वजनिक रूप से सीटों की दावेदारी जताए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे गठबंधन में भ्रम पैदा होता है और बातचीत की गरिमा टूटती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी निर्णय समन्वय समिति के माध्यम से ही लिए जाएं। सूत्रों के अनुसार, अगली बैठक में साझा कार्यक्रमों की तारीखों और सीटों के अंतिम बंटवारे पर निर्णय हो सकता है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक महागठबंधन सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर सकता है।