1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 18 Oct 2025 04:48:34 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक गोपाल मंडल को जनता दल यूनाइटेड से इस बार टिकट नहीं मिला। पार्टी ने उनकी जगह पूर्व सांसद बुलो मंडल को एनडीए प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।
टिकट कटने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी, जिसे लेकर गोपाल मंडल पटना में सड़क पर धरने पर भी बैठ गए थे, लेकिन उनकी बात नहीं बनी। टिकट न मिलने से आहत गोपाल मंडल ने शनिवार को गोपालपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
नामांकन के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जहां वे बोलते-बोलते भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। सभा में रोते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि वे नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मंच से ही 'नीतीश कुमार जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। यह दृश्य देख उनके समर्थक भी भावुक हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।