Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे
1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 15 Apr 2025 09:44:16 AM IST
लालू-तेजस्वी के MLC 12 घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट - फ़ोटो सांकेतिक तस्वीर
Digital Arrest: देश में आजकल साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। साइबर अपराधी लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर अपराध करते हैं। अब तक आपने साइबर क्रिमिनल्स को ठगी करते सुना होगा लेकिन बिहार में एक एमएलसी को ही अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर दिया। आरजेडी के MLC मो. शोएब को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लिया और पूरे दिन डिजिटल अरेस्ट करके रखा।
अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस का हवाला देकर राजद नेता को इस कदर डराकर रखा कि वो दिन भर बदमाशों की बात में आते रहे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, साइबर शातिरों ने आरजेडी एमएलसी मो. शोएब को 8 अप्रैल को 64830850702 और 7866865784 नंबर कॉल किया। कॉल करने वाले ने बताया कि वो मुंबई पुलिस के साइबर सेल का अफसर है और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बात कर रहा है। अपराधी ने बताया कि एमएलसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिप्त हैं और मुंबई के केनरा बैंक खाते से जालसाजी का काफी पैसा आपने लेन-देन किया है। अवैध तरीके से ये लेनदेन हुआ है।
साइबर शातिर ने एमएलसी को कहा कि उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। उससे जुड़ी जानकारी भी देकर झांसे में लेना चाहा। 8 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉल किया गया। रात 12 बजे तक मोबाइल फोन के पास ही एमएलसी को रखा गया। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर डराया। साइबर शातिरों ने विधान पार्षद मो. शोएब को करीब 12 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। एमएलसी क्वार्टर में ही उन्हें डिजिटल तरीके से बंधक बनाकर रखा गया। यही नहीं, उन्हें घर से बाहर जाने पर हत्या होने की भी बात कही गयी।
साइबर अपराधियों ने एमएलसी को यह तक कहकर डराया कि अगर वो घर से बाहर जाते हैं और किसी की मदद लेते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है। इस बीच जब राजद नेता को शक होने लगा तो उन्होंने एक अधिकारी को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस के पास लिखित शिकायत उन्होंने दर्ज करायी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।