1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 26 Jun 2025 12:11:31 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर पेश हुए। वह एसीजेएम-प्रथम की अदालत में उपस्थित हुए, जहां उनके खिलाफ 2014 के लोकसभा चुनाव से जुड़े एक पुराने मामले में आरोप गठित किए गए।
जानकारी के अनुसार, यह मामला बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आम सभा आयोजित करने और जुलूस निकालने से संबंधित है। इसी मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें पूर्व विधायक नेता चौधरी और गणेश पासवान शामिल हैं।
वहीं, जिन पांच जीवित आरोपितों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, उनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उदय नारायण चौधरी, समीर मधुकर, दिवाकर और योगेंद्र शामिल हैं। गुरुवार को सभी पांचों आरोपी न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय पंकज कुमार की अदालत में पेश हुए। आरोप तय किए जाने के बाद, सभी आरोपितों ने आरोपों को नकार दिया और अब अगली कार्यवाही में साक्ष्य पर बहस की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अधिवक्ता मुकुंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को अस्वीकार किया है और वे न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए इसका सामना करेंगे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, वह न्यायालय का सम्मान करते हैं, इसलिए स्वेच्छा से कोर्ट के समक्ष पेश हुए हैं।