Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 02:55:20 PM IST
बिहार के गब्बर सिंह - फ़ोटो google
PATNA: बिहार में करीब 4 महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है। लेकिन इससे पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब बिहार की राजनीति में गब्बर सिंह की एंट्री हो गयी है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को विलेन बताते हुए कहा कि लालू बिहार के इकलौते गब्बर सिंह हैं। जिसने मुख्यमंत्री रहते बिहार में डर पैदा किया। उनके शासनकाल में हर कोई दहशत में रहता था। जबतक लालू राजनीति में रहेंगे तबतक लोगों को यह डर लगा रहेगा कि कहीं फिर से लालू ना आ जाएं।
उन्होंने तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कार्यकाल के विकास के आंकड़ों पर बहस करने की चुनौती दे डाली। पटना में मीडियासे बातचीत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू ने अपने शासनकाल में लोगों के बीच डर पैदा करने का काम किया। उनके राज में शाम होने के बाद कोई घर से निकलता नहीं था। लालू-राबड़ी के राज में बिहार के 12 लाख लोगों को पेंशन मिलता था आज यह आंकड़ा एक करोड़ पार हो गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार में हर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
यह बात पूरा देश जानता है कि इन लोगों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं था। भ्रष्टाचार में रिकार्ड बनाना उनका उद्धेश्य था। लालू परिवार के लोग आर्थिक अपराधी हैं। सम्राट चौधरी ने यह चेतावनी दी है कि तेजस्वी यादव या और किसी में दम है तो लालू-राबड़ी राज के 15 साल बनाम नीतीश कुमार के 20 साल पर हमसे बहस कर लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने वाले लालू के संबंध में सम्राट चौधरी ने कहा कि आजकल लालू इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि बिहार में कैसे एनडीए आगे बढ़ रहा है और उनका महागठबंधन कैसे पीछे खिसक रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी के सहयोग से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और जो लोग बिहार में विकास को कोसते हैं, उन्हें पटना एयरपोर्ट और मेरिन ड्राइव दिखा दीजिए सब समझ में आ जाएगा कि कथनी और करनी में कितना फर्क होता है।
सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता से अपील की है कि बिहार को औद्योगिक हब बनाने के लिए हमलोगों को एक और मौका दें। अभी बिहार में उद्योग लगाने का काम तेजी से चल रहा है। हमलोगों का पूरा फोकस बिहार से पलायन को रोकने का है। हम यहां इतने उद्योग लगायेंगे कि लोगों को दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए जाना नहीं पड़ेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों कई बड़ी घोषणाएं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को बिहार को 6000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। बिहार के वृद्धिजनों, दिव्यांगजनों और विधवा बहनों को पेंशन देने के लिए राज्य सरकार 13 हजार करोड़ सालाना अब खर्च करेगी। पहले 400 रुपया महीना पेंशन मिलता था जिसे बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है।