OM Birla DM Controversy: स्पीकर ओम बिरला के साथ DM के बर्ताव पर विवाद गहराया, लोकसभा सचिवालय ने मांगा जवाब Terrorist Attack: आतंकियों का सीमेंट फैक्ट्री पर हमला, अल-कायदा के चुंगल में 3 भारतीय Bihar News: हिमाचल में बादल फटने से बिहार में तबाही? अगले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में होगी बेहिसाब वृद्धि Bihar News: आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई पॉक्सो मामले की जांच, कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया जारी INDvsENG: खत्म हुई कोहली की बादशाहत, एशिया के नए किंग बने शुभमन गिल; रचा इतिहास Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 May 2025 06:52:21 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: पूर्णिया मुख्यालय स्थित आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा "सरकार बनाओ, अधिकार पाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत एक सशक्त और प्रेरणादायक जोनल बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पूर्णिया जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा विंग एवं वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के मद्देनज़र दिशा एवं ऊर्जा प्रदान की।
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि "हमारे समाज को अब समझना होगा कि जब तक हम अपनी सरकार नहीं बनाएंगे, तब तक अधिकार की बातें सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहेंगी। इसलिए अब समय आ गया है कि हम अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानें और संगठित होकर सरकार निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं।"
सहनी ने स्पष्ट किया कि विकासशील इंसान पार्टी बीते दस वर्षों से निषाद समाज, मल्लाह, बिंद, केवट, मछुआरा सहित अन्य वंचित समुदायों के आरक्षण और संवैधानिक हक के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने दोहराया कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमारे समाज को उसका अधिकार नहीं मिल जाता – चाहे इसके लिए केंद्र सरकार से लड़ना पड़े या राज्य सरकार से।
मुकेश सहनी ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनकर पूरी मजबूती और रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा – "इस बार मल्लाह समाज का बेटा बिहार का उपमुख्यमंत्री बनेगा। यह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है।"
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से ही पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो हाशिए पर खड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्षरत है।
कार्यकर्ताओं में नया जोश, नया उत्साह
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "आगामी चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और आज जो जोश और समर्पण आप सबमें दिख रहा है, वह इस बात का संकेत है कि वीआईपी पार्टी इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी।" उन्होंने मुकेश सहनी को "गरीबों का मसीहा" बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी न केवल चुनाव जीतने की दिशा में आगे बढ़ रही है, बल्कि समाजिक न्याय और वंचितों की आवाज़ बनकर उभर रही है।
मिशन 2025 की तैयारी
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक योजनाओं, प्रत्याशी चयन, जनसंपर्क अभियान, संगठनात्मक विस्तार, एवं डिजिटल प्रचार जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट साझा की और चुनाव में एकजुट होकर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन ज़ोनल प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता गणों द्वारा किया गया और समापन मुकेश सहनी के जोशीले और प्रेरणास्पद भाषण के साथ हुआ, जिससे कार्यकर्ताओं में नए जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे:
बम भोला सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष
विजय महलदार, पूर्णिया जिला अध्यक्ष
लाल बाबू सहनी, पूर्णिया जोन प्रभारी
ब्रह्मदेव चौधरी, अभिषेक देव, चंदन महलदार, सुदाम कुमार
श्यामानंद सिंह, अररिया जिला अध्यक्ष
प्रकाश सिंह निषाद, कटिहार जिला अध्यक्ष
किशोर मंडल, कटिहार जिला प्रभारी
महिला जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष सुमित मंडल
विकास कुमार व अन्य कई वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।