1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 25 Jun 2025 07:24:50 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को छोटा राज्य बताकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एनडीए के निशाने पर आ गए हैं। खासकर बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार हमला बोला है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार को "छोटा -मोटा राज्य " बताने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस अध्यक्ष के अज्ञान की पराकाष्ठा है कि वे गांधी के प्रथम सत्याग्रह की भूमि और देश को प्रथम राष्ट्रपति देने वाले बिहार का महत्व नहीं जानते।
सम्राट चौधरी ने कहा कि "बिहार कोई छोटा मोटा राज्य नहीं, बल्कि यह वह भूमि है जहां से लोकतंत्र की नींव पड़ी, जहां बुद्ध और महावीर ने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और जहां से जेपी ने आपातकाल के विरुद्ध स्वतंत्रता की दूसरी लडाई लड़ी। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल बिहार की जनता का अपमान है, बल्कि देश की उस सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का भी अपमान है, जिसने भारत को दिशा दी।
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान पर माफी की मांग करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे अहंकारी और संकीर्ण मानसिकता वाले नेताओं को जवाब देना जानती है। सम्राट ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा बिहार छोटा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।