ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA घटक दलों की सियासी हलचल तेज, चिराग और कुशवाहा करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के घटक दलों के बीच सियासी हलचल तेज होती जा रही है. NDA में शामिल छोटे दल अब अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 09:49:36 AM IST

Bihar Assembly Election 2025

बिहार के राजनीति में हलचल - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के घटक दलों के बीच सियासी हलचल तेज होती जा रही है। एनडीए में शामिल छोटे दल अब अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में 29 जून को एक बार फिर बिहार की राजनीति में 'सियासी संडे' देखने को मिलेगा, जब दो प्रमुख एनडीए नेता चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा अलग-अलग जिलों में विशाल जनसभाएं करने जा रहे हैं।


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 29 जून को राजगीर में 'बहुजन भीम संकल्प समागम' को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राजगीर हॉकी मैदान के पास स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित किया जाएगा। एलजेपी-आर के सांसद अरुण भारती, जो चिराग के जीजा भी हैं,  उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस जनसभा की घोषणा की और कहा कि यह रैली बहुजनों की नई राजनीतिक चेतना का शंखनाद होगी। वहीं उन्होंने लिखा है कि बहुजन अब किसी की भी B टीम नहीं बनेगा। अबकी बार न झांसे में आएगा, न झुकेगा।


वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इसी दिन गया के गांधी मैदान में 'संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली' को संबोधित करेंगे। आरएलएम के महासचिव रामपुकार सिन्हा ने दावा किया है कि इस रैली में मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों से 25,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। कुशवाहा की यह रैली मगध क्षेत्र को राजनीतिक संदेश देने के उद्देश्य से की जा रही है। इससे पहले वे शाहाबाद और उत्तर बिहार में भी इसी प्रकार की रैलियां कर चुके हैं।


बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में संभावित हैं। एनडीए में फिलहाल बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी-रामविलास, आरएलएम और हम पार्टी (जीतनराम मांझी) शामिल हैं। लेकिन गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। ऐसे में यह रैलियां गठबंधन के भीतर अपनी-अपनी राजनीतिक हैसियत को दिखाने का जरिया बन गई हैं।


चिराग पासवान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह बिहार की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं और संभव है कि इस बार खुद विधानसभा चुनाव लड़ें। वहीं उपेंद्र कुशवाहा, जो खुद को ईबीसी और पिछड़े वर्गों के बड़े नेता के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, लगातार रैलियों के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये रैलियां न सिर्फ ज़मीन पर समर्थन दिखाने का माध्यम हैं, बल्कि बीजेपी और जेडीयू को सीटों की मांग के लिए दबाव बनाने का प्रयास भी हैं। गठबंधन की एकजुटता चुनाव के नज़दीक आने के साथ-साथ इन छोटी पार्टियों की संतुष्टि पर भी निर्भर करेगी।