Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री आरजेडी में शामिल, NDA के खिलाफ मैदान में उतरे

Bihar Election 2025: बीजेपी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद अब चैनपुर से एनडीए प्रत्याशी और मंत्री जमा खान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 18 Oct 2025 12:26:25 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबले की गवाह बनने जा रही है। पूर्व खनन मंत्री और बीजेपी नेता बृज किशोर बिंद ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है और अब वह आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।


दरअसल, 18 अक्टूबर को आरजेडी में शामिल होने के बाद, बृज किशोर बिंद कैमूर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भभुआ के महावीर मंदिर और साईं मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनता से आशीर्वाद मांगा।


चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। इसी बीच बृज किशोर बिंद ने ऐलान किया कि वे एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री जमा खान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है और पार्टी ने जो टिकट दिया है, वह जनता के विश्वास की जीत है।


बृज किशोर बिंद ने इसे जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम नई राजनीति की शुरुआत करेंगे। मैं जनता से अपील करता हूं कि लालटेन पर वोट दें, ताकि बिहार में बदलाव की नई रोशनी जले। उन्होंने बताया कि वे 20 अक्टूबर को चैनपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 


पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा कि उन्हें जनता के अपार समर्थन की उम्मीद है और वे चैनपुर की जनता के विकास और अधिकार के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और जनता के हक की राजनीति को नई दिशा देंगे।