सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Mon, 02 Dec 2019 07:33:20 AM IST

सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप

- फ़ोटो

SIWAN: सीवान के महाराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जमीन विवाद में रिश्तेदार ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक तेजस्वी 22 साल का था. 


बताया जा रहा है कि दो पट्टिदारों के बीच में सालों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में रविवार की रात एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग की और गोली मारकर दूसरे पक्ष के युवक की हत्या कर दी. 


वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है. मृतक के परिवार में मातम का माहौल है. परिवार के लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.