लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को BJP के साथ जोड़ेंगे तेजस्वी, विकेकानंद की जयंती पर दे दिया बड़ा टास्क

लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को BJP के साथ जोड़ेंगे तेजस्वी, विकेकानंद की जयंती पर दे दिया बड़ा टास्क

PATNA : युवा दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में युवा महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे। पार्टी नेताओं की मानें तो इसमें हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे। भाजयुमो की तरफ इस दौरान युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।


वहीं, पटना पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग हंसते थे। जब हमारे लोग नारा लगाते थे, 'नहीं चलेगा दो निशान, नहीं चलेगा दो प्रधान' तो लोग हंसते थे। अब पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद 370 को उठाकर कचरे में फेंकने का काम किया गया। जब हम कहते थे कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। विरोधी चाहते थे तारीख नहीं बताएंगे। 40 साल बाद भव्य रामलला का मंदिर बनाने का काम किया। 40 साल बाद टेंट से निकलकर 22 तारीख को देशवासियों का सपना नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा करने वाली है।


इसके आलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही युवाओं को महत्व दिया है। हमलोग की कई सारे योजनाएं युवाओं को लाभ प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान दौर में युवा पीएम मोदी को अपना सबसे बड़ा हितेषी मान रहे हैं। हमारी सरकार का एक ही मोटो है और वो है युवाओं को उसके सही भारत से परिचय करवाना। ऐसे में आज स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर हम बिहार के युवाओं को एक बार फिर से बहेतर संदेश प्रदान करके जाएंगे। 


उधर, उन्होंने इस लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को पार्टी से जोड़ने के सवाल पर कहा कि, युवा पहले से हमारे साथ है और इससे अधिक युवाओं की संख्या हमारे साथ आएगी। हमारे पास हर समाज के युवा आते है और उन्हें सही मकसद के परिचय करवाया है। आज कुछ लोग युवाओं को ठगने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।