MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है, जहां एक दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। आरोपी युवक ने दोस्त की सगी बहन को होटल के कमरे में ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, एक युक ने अपने ही दोस्त की सगी बहन के साथ गंदा काम किया है। आरोपी युवक की बुरी नजर दोस्त की बहन पर थी। आरोपी ने पहले लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और बाद में होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया। दो दिन पहले घर में एक समारोह के दौरान युवती को अचानक उल्टी होने लगी। तब परिवार के लोगों को शक हुआ। पूछताछ करने के बाद उसने भाई के दोस्त से प्रेम संबंध की बात स्वीकार की।
युवती को लेकर परिजन आरोपित युवक के घर पहुंचे, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। परिजन अपनी शिकायत लेकर महिला थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर एएसपी से मिले और घटना की जानकारी दी। एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के निर्देश के बाद नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन पुलिस से दोनों की शादी कराने की मांग कर रहे हैं।