बीफ खाने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गौरक्षा समूह के पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा

बीफ खाने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गौरक्षा समूह के पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा

DESK: बीफ खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गौरक्षा दल के सदस्य मजदूर को तबतक पीटते रहे जबतक की उसकी जान नहीं चली गई। पुलिस ने इस मामले में गौरक्षा दल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि दो किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना हरिणाया के चरखी-दादरी जिले की है।


मृतक मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक के रूप में हुई है। यह वारदात बीते 27 अगस्त की है। इस हमले में एक अन्य युवक भी बुरी तरह से घायल है। बीते मंगलवार को बीफ खाने की शक में गौरक्षा दल के सदस्यों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की थी, जिसमें साबिर मलिक की मौत हो गई थी।


पुलिस अधिकारियो की मानें तो पांच आरोपियों अभिषेक, मोहित, रवींद्र, कमलजीत और साहिल ने साबिर को कबाड़ बेचने के बहाने एक दुकान के पास बुलाया था। जैसे ही साबिर और उसका साथी वहां पहुंचे आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। 


यहां पीटने के बाद आरोपी उसे दूसरी जगह ले गए और वहां भी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ दो नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है।