‘बिहारी छात्रों के साथ बंगाल में दुर्व्यवहार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं’ ममता बनर्जी पर बरसे युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह

‘बिहारी छात्रों के साथ बंगाल में दुर्व्यवहार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं’ ममता बनर्जी पर बरसे युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह

PATNA: पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर एक तरफ जहां बिहार के छात्र संगठनों में गहरा आक्रोश है तो वहीं इसको लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है। इस घटना को लेकर युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है।


युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि कि बिहार के छात्रों के साथ बंगाल में जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया वह बर्दाश्त से बाहर है।


रोहित ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाली ममता दीदी बताएं कि क्या बिहार के लोग बंगाल नहीं जा सकते हैं। उन्होंने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा है कि दुबई से अपनी फुआ ममता बनर्जी से पूछिए कि बंगाल में क्या हो रहा है। रोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने का मांग की है।