BETTIAH : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के काम से खफा होकर बिहार के एक बीजेपी विधायक ने पद से इस्तीफा दे देने की चेतावनी दे दी है. विधायक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार जो काम कर रही है उससे उनके क्षेत्र के लोग बर्बाद हो जायेंगे. अगर ऐसा ही होता रहा तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
विधायक विनय बिहारी ने दी धमकी
पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय बिहारी ने इस्तीफे की धमकी दी है. विधायक जी आर-पार की लडाई के मूड में हैं. वीडियो जारी कर इस्तीफे की धमकी दी है. डिप्टी सीएम रेणु देवी को पत्र भी लिख दिया है. विधायक कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उससे उनके क्षेत्र की जनता तबाह हो जायेगी. जब जनता ही तबाह होगी तो वे विधायक रह कर क्या करेंगे.
क्यों नाराज हैं विधायक जी
दरअसल, विधायक विनय बिहारी का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार रोहुआ नदी को गंडक से जोड़ने के लिए चैनल का निर्माण करा रही है. गंडक नदी का एक किनारा बिहार के लौरिया से लगता है तो दूसरा किनारा उत्तर प्रदेश से. बीच में दियारा इलाका भी है. गंडक नदी के कटाव औऱ बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के कई गांवों में हर साल तबाही आती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार गंडक दियारे में मृतप्राय छाड़न नदी में पायलट चैनल का निर्माण करा रही है. इस पायलट चैनल के निर्माण के बाद गंडक नदी की धारा यूपी सीमा से सटकर बहने के बजाय बिहार की ओर आकर बहेगी.
अब बिहार के पश्चिम चंपारण के लोगों को इसका डर सता रहा है कि पायलट चैनल के निर्माण के बाद जिस तबाही से अभी यूपी के सीमावर्ती गांवों के लोग जूझ रहे हैं, वहीं तबाही अब बिहार के लोगों को झेलना पड़ेगा. लिहाजा पायलट चैनल के निर्माण को लेकर गंडक किनारे बसे बिहार के गावों के लोग गोलबंद होने लगे हैं. जिन इलाकों में तबाही मचने की आशंका है उनमें ज्यादातर लौरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं. विधायक भी इसलिए ही नाराज हैं.
नीतीश कुमार से से भी खफा हैं विधायक
विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि चैनल बन जाने के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र के 10 पंचायतों के लोग हर साल बाढ़ की तबाही झेलेंगे. पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के कई गांवों का अस्तित्व भी समाप्त हो सकता है. विधायक जी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इस चैनल को बनाया जा रहा है. विधायक कह रहे हैं कि बिहार सरकार की मंजूरी से ही काम हो रही है. विधायक ने कहा है कि अगर यहां के लोगों को सुरक्षित किए बिना इस चैनल को बनाया गया तो वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
विधायक विनय बिहारी ने पश्चिम चंपारण के डीएम को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि इस काम को रूकवाना चाहिये. लेकिन काम नहीं रूका औऱ वे अपनी जनता को देखेंगे. उनकी आंखों के सामने उनके क्षेत्र के लोग बाढ में बह जायें ये वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बल्कि अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.