MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद की दबंगई सामने आई है। जहां हार्डवेयर दुकान में घुसकर वार्ड पार्षद ने मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। वार्ड पार्षद को शायद यह नहीं पता था कि दुकान के भीतर और बाहर CCTV लगा हुआ है। जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियों भी रिकॉर्ड होता है।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही की है। हार्डवेयर दुकान के मालिक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले शख्स की पहचान वार्ड संख्या 10 का पार्षद अभिमन्यु चौहान के रूप में हुई है। जो अपने ही पड़ोसी और हार्डवेयर दुकानदार पर किसी बात को लेकर उग्र हो गये। गुस्से से लाल अपने गुर्गों के साथ वो दुकान पर आ धमके और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे।
इस दौरान वार्ड पार्षद ने दुकानदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया और भद्दी-भद्दी गालियां दी। गुस्से से लाल वार्ड पार्षद यही नहीं रूके अपने कमर में पिस्टल तक निकाल लिया और दुकानदार पर तान दिया। यही नहीं अभिमन्यु चौधरी अपना लाइसेंसी पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। वार्ड पार्षद अभिमन्यू की दबंगई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जो अब सामने आया है।
घटना को लेकर हार्डवेयर दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने सदर थाने में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान और उनके भाई दिलीप चौहान के साथ-साथ करीब 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान की अच्छी राजनीतिक पकड़ है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है। हालांकि पूरे मामले पर सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत की है। मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दें कि अभिमन्यू चौहान नगर निगम वार्ड 10 के पार्षद और मुजफ्फरपुर नगर निगम के सशक्त समिति सदस्य भी हैं।