BIHAR NEWS : वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, झड़प में 5 पुलिसकर्मी और 5 ग्रामीण जख्मी

BIHAR NEWS : वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, झड़प में 5 पुलिसकर्मी और 5 ग्रामीण जख्मी

SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर इसके परिजनों ने हमला कर दिया। इस अचनाक हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल अतरिक्त पुलिस बल मंगवा कर मामले को शांत करवाया गया है। 


जानकारी के अनुसार, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ हरपुर ऐलौथ के औद्योगिक क्षेत्र में अनुमंडल नायक दंडाधिकारी के आदेश पर वारंटी को जब गिरफ्तार कर वाहन में बैठाने की कोशिश कर रहे थे तो उसके बेटे, पत्नी और फैक्ट्री के कामगारों ने कांच की बोतल, ईंटों और डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। तभी लोगों ने वारंटी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश भी की।  


बताया जा रहा है कि इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी, सरकारी वाहन का चालक और एक अधिकारी घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं कामगारों का भी आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठी चलाई और इस दौरान गांव के भी कई लोग जख्मी हो गए। इनका भी इलाज चल रहा है। 


वहीं, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 संजय पांडेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम पर हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी वारंटी के घर पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराब बरामद की थी, जिसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 


इधर, वारंटी के पुत्र ने घटना के संबंध में बयान दिया कि जब पुलिस उनके घर पर आई थी और उनके पिता को पकड़कर ले जाने लगी, तब उन्होंने वजह पूछी। इसके जवाब में पुलिस ने उन पर लाठी से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में गांव के अन्य छह लोग भी बुरी तरह घायल हो गए।