वकील ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाजपा विधायक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज

वकील ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाजपा विधायक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज

DESK : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अधिवक्ता परिषद मेरठ के महामंत्री 50 वर्षीय ओमकार सिंह तोमर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ओमकार सिंह तोमर के आत्महत्या कर लेने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के अनुसार, बेटे के दहेज एक्ट के केस से वह काफी परेशान थे. इस मामले में हसितनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत 14 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक के बेटे ने दिव्येश ने गंगानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. 


आपको बता दें कि मृतक के बड़े बेटे लव कुमार की शादी बीते 28 फरवरी 2020 को बड़े धूमधाम से हुई थी. कुछ दिनों बाद उनके बेटे-बहु में विवाद होना शुरू हो गया. बहु के पिता ने पिछले दिनों अधिवक्ता के पूरे परिवार पर दहेज एक्ट का केस खतौली थाने में दर्ज करा दिया. दिव्येश के अनुसार, 7 फरवरी को भाजपा विधायक दिनेश खटीक के गांव रजपुरा स्थित फार्म हाउस पर पंचायत हुई. इसमें दोनों पक्ष मौजूद रहे. इसमें ससुराल पक्ष और विधायक ने अधिवक्ता पर समझौते के रूप में 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. 


इतना ही नहीं दिव्येश ने विधायक पर उसके पिता को फ़ोन कर धमकाने का भी आरोप लगाया है. उसने कहा कि विधायक ने उसके पिता को न केवल धमकाया बल्कि उन्हें किसी दूसरे केस में फंसाने का आरोप लगाया. इसी से परेशान होकर उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. 


इधर इस मामले पर भाजपा विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि उनपर लगाए गए सारे आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि ये सब राजनीतिक षडयंत्र के तहत चुनावी लाभ के लिए कराया गया है. धरना, प्रदर्शन भी उन्हीं लोगों ने किया है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. पुलिस भी मामले की निष्पक्ष जांच करे.