वाह रे बिहार पुलिस! वसूली करते हुए एक जिले से पहुंच गई दूसरे जिला, ग्रामीणों ने पकड़ा तो छूट गया पसीना

वाह रे बिहार पुलिस! वसूली करते हुए एक जिले से पहुंच गई दूसरे जिला, ग्रामीणों ने पकड़ा तो छूट गया पसीना

BHAGALPUR : बिहार की पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली को लेकर आरोप लगते रहे हैं। ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिसमें पुलिस के जवान अवैध वसूली करते नजर आते हैं लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। मामला बांका के धनकुंड थाने से जुड़ा है। धनकुंड थाने के पुलिसकर्मियों पर दूसरे जिले में जाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है।


दरअसल, बांका के धनकुंड थाने के पुलिसकर्मियों को भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में वसूली करते पाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बांका जिले के धनकुंड थाने के पुलिसकर्मी भागलपुर जिला के सन्हौला थाना क्षेत्र में घुसकर अवैध वसूली कर रहे थे। जब इसकी भनक वहां के ग्रामीणों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए और अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।


पहले तो पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को वर्दी का धौंस दिखाया लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका भेद खुल चुका है तो ग्रामीणों से माफी मांगने लगे। बता दें कि इस इलाके में कोयला और बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है। पुलिस इन अवैध कारोबारियों से मोटा रकम वसूल करती है। ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है।