SARAN : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रावधान है। लेकिन, बाबजूद इसके इस कानून के हालात क्या है वह शायद ही किसी भी छुपा हुआ हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराब लदी कार का पीछा करने के दौरान पुलिस के दारोगा समेत 5 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए।
दरअसल, सूबे में शराब माफिया का गोरखधंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब छपरा में एक शराब लदी कार को पकड़ने की कोशिश में पांच पुलिस वाले बाल- बाल बचे। पुलिस वालो की जीप पलट गई जिसमें दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना सारण के माँझी के नरपलिया के समीप की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक. खड़ी माँझी थाना के गश्ती वाहन ने सामने से भाग रहे संदिग्ध वाहन को खदेड़ा। तेज गती से गाड़ी भगाने के कारण बरेजा के समीप अनियंत्रित होकर गश्ती वाहन गहरे खड्डे में गिरी। उक्त दुर्घटना के समय गाड़ी ड्राइवर समेत पांच पुलिस वाले सवार थे। घटना में माँझी थाने में पदस्थापित एसआई बीरेन्द्र राम, चालक डीएपी कौशल कुमार, नीतू कुमारी सिपाही, बन्दना कुमारी सिपाही, तथा रूपम कुमारी सिपाही सड़क बुरी तरह जख्मी हो गए। माँझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को छपरा रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
उधर,भाग रहे लग्जरी कार का थोड़ी दूर आगे चक्का ब्लास्ट हो गया। उसके बाद गाड़ी में सवार धंधेबाज डर गए और कार कर छोड़ भाग निकले। कार को पुलिस ने जब्त कर दिया। उसके अंदर शराब छिपाकर रखी गई थी जिसे सारण पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस गाड़ी के मालिक और धंधेबाजों का पता लगाने में जुट गई है।