NAWADA : बिहार में बदमाश और अपराधी के साथ ही साथ चोर के अंदर से भी पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म सा हो गया है। सबसे बड़ी बात है की बदमाश पुलिस के नाक के नीचे बड़े ही आसानी से अपने काले मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। यहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना का अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पांचू गढ़ व बभन टोली में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां जेवर, मोबाईल, लैपटॉप, आवश्क कागजात और नगदी की चोरी की गई है। इस मामले में स्थानीय महिला ने बताया कि - उनके घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर 30 हजार रुपये, एंड्राइड मोबाइल और अन्य समान चोरी कर लिया है।
वहीं, हिसुआ पांचू गढ़ बभनटोली निवासी महिला कंचन कुमारी ने बताया कि उनके घर से भी चोर दो एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप, पर्श में रखे 5 हजार रुपए और एटीएम, पैनकार्ड आदि चोरी कर भागे हैं। महिला ने कहा सुबह चार बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने समय जानने के लिए मोबाइल खोजा तो नहीं मिला, जिसके बाद उसे चोरी की घटना का पता चला।
उधर, चोरी की घटना से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाने की पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने कहा हिसुआ थाना के पीछे महज 500 मीटर की दूरी पर दो घरों में चोरी कर चोर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस चैन की नींद लेते रहती है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।