1st Bihar Published by: 15 Updated Sun, 08 Sep 2019 10:51:34 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने को लेकर 17 सितंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है. लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करने या किसी सुधार करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी बीएलओ संबंधित मतदान केंद्रों पर 10 बजे के बाद बैठेंगे. यहां कोई भी आकर आवेदन कर सकता है. लोगों द्वारा मिले आवेदनों की जांच होगी. किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से सूची से नहीं हटे, इसके लिए जांच की जायेगी. अभी तक 35 हजार आवेदन मिल चुके हैं. जिनमें करीब 30 हजार आवेदनों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6 'क' में रंगीन फोटो, उम्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा. मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 और मतदाता सूची में सुधार के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन दिया जा सकता है. एक ही विधानसभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 'क' में आवेदन किया जा सकता है. प्रपत्र-6 में इमेल आइडी और मोबाइल नंबर ध्यान से लिखें, जिससे आयोग के तरफ से निर्वाचन से संबंधित अपडेट्स मिल सके. किसी भी सहायता के लिए Toll Free नंबर 1950 पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.