एक बार फिर साथ नजर आये खेसारी और काजल, विवाद के बीच जारी हुआ रोमांटिक गाना

एक बार फिर साथ नजर आये खेसारी और काजल, विवाद के बीच जारी हुआ रोमांटिक गाना

DESK : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. अपनी और एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच हुई अनबन के कारण खेसारी को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. काजल और खेसारी में हुए विवादों के बीच दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. इन्हीं विवादों के बीच दोनों का एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज किया गया है. इस वीडियो के सामने आती ही दोनों के फैंस काफी खुश हैं और दोनों को एक बार फिर सात देखकर फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं.  


आपको बता दें कि खेसारी और काजल अपने आपसी विवादों को लेकर इन दिनों खूब चर्चे में है और इसी बीच दोनों का एक रोमांटिक गाना उनके फैंस के सामने पेश किया गया है. इस गाने कि ख़ास बात यह है कि इतनी अनबन होने के बाद भी इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है. इस जोड़ी का नया भोजपुरी गाना ‘कमर से सड़िया खुल जाई’ धमाल मचा रहा है. यह गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ का है.


इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का शानदार डांस देखने को मिल रहा है. वहीं, काजल और खेसारी पर फिल्माए गए इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. जबकि, कुंदन प्रीत ने इसके बोल लिखे हैं और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है.