1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 13 Jul 2019 09:57:57 AM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री एक शख्स से रुपये लेते दिख रहे हैं और कुछ रूपये एक ग्रामिण को देते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में वह बोल रहे हैं कि हमको 15 दे देना और 35 इसको दे देना. स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. यह वीडियो गढ़वा जिले के बरडीहा पंचायत के आदर गांव का है. जहां स्वास्थ्य मंत्री एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. वीडियो की बातचीत में साफ है कि गांव में एक चबूतरा बनाने की मांग ग्रामीणों ने की. जिसके बाद मंत्री जी ने सरकारी अंगरक्षक रामचंद्र यादव से रुपये लेकर एक ग्रामीण को दिया और कहा कि लो और कल से काम शुरू कर दो. जब पैसा आ जायेगा, तो उसमें से 35 रख लेना और यह 15 हजार रुपये मेरा लौटा देना. वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य मंत्री ने गढ़वा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है़. मेरे अच्छे काम को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने गांव के राहुल ठाकुर और सतीश यादव पर यह वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.