पटना: युवती से गैंगरेप के वायरल वीडियो की साइबर सेल ने शुरू की जांच

पटना: युवती से गैंगरेप के वायरल वीडियो की साइबर सेल ने शुरू की जांच

PATNA: पटना पुलिस ने एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना से जुड़े वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल सामूहिक दुष्कर्म के इस कथित वीडियो की पड़ताल कर रहा है. गैंगरेप के इस वायरल वीडियो में पहाड़ के पीछे 5 युवकों की हरकतें कैद हैं. सूत्रों के मुताबिक गोपनीय तरीके से इस वीडियो की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले बिहार में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी, लेकिन इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई और ये केस दब गया. जिसके बाद गैंगरेप के इस वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


ख़बरों के मुताबिक महाराष्ट्र के चेंबूर के रहने वाले एक युवक को ये वीडियो उसके दोस्तों से मिला. युवक को जब पता चला कि गैंगरेप का ये कथित वीडियो बिहार से जुड़ा हुआ है, तब युवक ने इस वीडियो को पटना साइबर सेल को भेज दिया. साइबर सेल ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गैंगरेप के इस वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि 'ये मामला पुराना हो सकता है, क्योंकि हाल के दिन में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. पूरी जांच में बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.'