ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Apr 2023 01:21:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीजेपी के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। इसी मुहिम को धार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कोलकाता पहुंचे है। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत नीतीश के अन्य करीबी नेता कोलकाता पहुंचे हैं। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोष एयरपोर्ट पर नीतीश के पहुंचने पर टीएमसी के नेताओं ने उनका स्वागत किया और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीतीश और तेजस्वी दीदी से मुलाकात के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो गए।
दरअसल, एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही नीतीश बीजेपी के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। नीतीश बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें कोई लालसा नहीं है और ना ही वे पीएम पद के दावेदार ही हैं। कई ऐसे मौके आए जब नीतीश ने पीएम बनने की बात से तौबा किया हालांकि नीतीश हालांकि उनके पार्टी के नेता और गठबंधन के लोग नीतीश को लगातार पीएम पद का प्रवल दावेदार बता रहे हैं।
एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश दिल्ली पहुंचे थे और राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान लालू और नीतीश कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं होने के बाद वे वापस पटना लौट आए। इसी बीच में नीतीश की मुहिम उस वक्त और भी धीमी पड़ गई थी जब कांग्रेस के बड़े लीडर ने राहुल गांधी को पीएम पद का विपक्ष का उम्मीदवार बता दिया था।
अब जब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है और कांग्रेस को लग रहा है कि नीतीश ही उसकी नैया पार लगा सकते हैं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने विपक्षी एकता के लिए नीतीश के दिल्ली बुलाया और वहां राहुल गांधी की मौजूदगी में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद नीतीश फिर से एक्टिव हो गए हैं और पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में फिर से लग गए हैं। इसी मुहिम के तहत नीतीश और तेजस्वी कोलकाता पहुंचे हैं, जहां वे ममता बनर्जी को रिझाने की कोशिश करेंगे।