VIP चीफ मुकेश सहनी के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, जीतन सहनी के निधन पर जताया शोक; राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

VIP चीफ मुकेश सहनी के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, जीतन सहनी के निधन पर जताया शोक; राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

PATNA: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी ने मुकेश सहनी के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। 


तेजस्वी यादव वीआईपी नेता के आवास पहुंचकर और उनसे मिलकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है, तो बिहार में कौन सुरक्षित है। अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भय समाप्त हो गया है, अधिकारियों को जो मन मे आता है, वह करते हैं। मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है।


बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है। आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए।


बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर 15 जुलाई को दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी थी। इसके बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दरभंगा नहीं जा सके थे। 


राहुल गांधी के पूरे देश में जातीय जनगणना करने की मांग का समर्थन करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह मांग तो हमलोगों की पहले से ही रही है। यह तो होना ही चाहिए। आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर उन्होने कहा कि आरक्षण जो दिया गया है, उसमें क्रीमी लेयर और आर्थिक आधार पर तो है ही नहीं। बाबा साहेब ने आरक्षण का प्रावधान किया सामाजिक वैमनस्यता दूर करने के लिए है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे।