ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Teacher Vaccancy: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा ! 1180 पोस्ट पर आई वैकेंसी, बिना एग्जाम मिलेगा जॉब; जानिए तरीका MURDER IN LOVE AFFAIR : इश्क का खौफनाक अंजाम ! 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का 6 टुकड़ों में मिला शव, दोस्त भी हुआ गायब Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई

VIP चीफ मुकेश सहनी के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, जीतन सहनी के निधन पर जताया शोक; राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Aug 2024 05:20:11 PM IST

VIP चीफ मुकेश सहनी के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, जीतन सहनी के निधन पर जताया शोक; राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी ने मुकेश सहनी के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। 


तेजस्वी यादव वीआईपी नेता के आवास पहुंचकर और उनसे मिलकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है, तो बिहार में कौन सुरक्षित है। अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भय समाप्त हो गया है, अधिकारियों को जो मन मे आता है, वह करते हैं। मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है।


बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है। आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए।


बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर 15 जुलाई को दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी थी। इसके बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दरभंगा नहीं जा सके थे। 


राहुल गांधी के पूरे देश में जातीय जनगणना करने की मांग का समर्थन करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह मांग तो हमलोगों की पहले से ही रही है। यह तो होना ही चाहिए। आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर उन्होने कहा कि आरक्षण जो दिया गया है, उसमें क्रीमी लेयर और आर्थिक आधार पर तो है ही नहीं। बाबा साहेब ने आरक्षण का प्रावधान किया सामाजिक वैमनस्यता दूर करने के लिए है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे।