ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

पूर्णिया विद्या विहार के शुभम बने UPSC टॉपर, 41वां रैंक लाकर किया स्कूल का नाम रोशन

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 23 May 2023 08:34:41 PM IST

पूर्णिया विद्या विहार के शुभम बने UPSC टॉपर,  41वां रैंक लाकर किया स्कूल का नाम रोशन

- फ़ोटो

PURNEA: संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी किया है। पूर्णिया के विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के 2016 बैच के छात्र शुभम ने यूपीएससी में 41वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। शुभम की इस सफलता से माता-पिता और विद्या विहार स्कूल का पूरा परिवार काफी खूश है। इस सफलता के लिए शुभम को बधाई दे रहे हैं। 


शुभम ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल से हुई थी। जबकि प्लस टू की पढ़ाई बोकारो और ग्रेजुएशन हंस राज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से की। आईएएस बनने की प्रेरणा उसे कहा से मिली इस सवाल का जवाब देते हुए शुभम ने बताया कि स्कूल के एक कार्यक्रम में आईएएस चीफ गेस्ट बनकर आए थे तब उन्हें देखकर उसने उसी वक्त मन बना लिया कि वो भी आईएएस बनेगा। फिर आईएएस की तैयारी में वो लग गया। 


उसकी मेहनत का ही नतीजा था कि आज उसका वो सपना पूरा हो गया। शुभम के इस सफलता से उसके माता-पिता और परिवार के सदस्य काफी खूश हैं। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने बेटे को मुंह मीठा कराया और देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। वही शुभम को बधाई देने वालों का तांता उसके घर पर लगा हुआ है। वही विद्या विहार स्कूल के प्रबंधक भी शुभम के घर पर पहुंचे और इस सफलता के लिए शुभम को बधाई और शुभकामना दी। वही स्कूल के शिक्षकों से शुभम ने आशीर्वाद लिया। शुभम ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के टिप्स भी बताये। 


पूर्णिया विद्या विहार के वर्ष 2016 में 10 वीं के छात्र रहे शुभम कुमार ने 41वां रैंक लाकर यूपीएससी टॉपर बने हैं। शुभम कुमार मूल रूप से मधुबनी जिला के खुटौना का रहने वाले हैं। हंसराज कॉलेज दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और वहीं से यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे थे। जानकारी देते हुए विहार स्कूल के डायरेक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि मधुबनी जिला के खुटौना निवासी दिनेश कुमार के पुत्र शुभम कुमार वर्ष 2016 में पूर्णिया के प्रसिद्ध स्कूल विद्या विहार से दसवीं में फर्स्ट डिवीजन लाया था। उसके बाद हंसराज कॉलेज दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और वहीं से यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की लहर में  लॉकडाउन की छुट्टी के समय में शुभम पूर्णिया विद्या विहार में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे साथ ही हमारे द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोगी था और गरीब जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का काम करते थे।