विधान परिषद चुनाव : पंचायत प्रतिनिधियों का नए अंदाज में सम्मान, JDU उम्मीदवार की पहल

विधान परिषद चुनाव : पंचायत प्रतिनिधियों का नए अंदाज में सम्मान, JDU उम्मीदवार की पहल

BHAGALPUR : स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर उम्मीदवार लगातार पंचायती राज्य जनप्रतिनिधियों के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भागलपुर और बांका स्थानीय कोटे वाली सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलन समारोह में भाग लिया है. भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में आयोजित इस समारोह के दौरान जदयू उम्मीदवार ने अनोखे अंदाज में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया.


जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने पुष्प वर्षा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया. इस दौरान पीरपैंती प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि उनके साथ मिलन समारोह में शामिल हुए. स्थानीय विधायक ललन कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे. जेडीयू उम्मीदवार ने क्षेत्र में पंचायत स्तर पर विकास के लिए पंचायती प्रतिनिधियों का समर्थन मांगा.


आपको बता दें कि जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं. भागलपुर और बांका के अलग-अलग इलाकों में उनकी तरफ से पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया जा रहा है. इस दौरान एनडीए की बैठक भी आयोजित की जा रही हैं जिसमें जनप्रतिनिधि विधान परिषद चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं.