1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 13 Mar 2023 12:13:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: होली और शबे बारात की छुट्टी के बाद बिहार मंडल बजट सत्र आज फिर से शुरू हो चुका है. इस दौरान बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने प्रश्न काल के दौरान पूरक पूछने एवं मंत्री विजेंद्र यादव के जबाव के बाद सदन में कई सदस्य हंसने लगे. इस बीच सीएम नितीश कुमार भी खुद सदन मे मौजूद थे.
वही जब बीजेपी विधायक ने कहा की मंत्री जी मेरे सवाल पर हंस रहे है. तो आसान ने कहा की हंसना तो सेहत के लिए अच्छा होता है. सभी को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. जिस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा की सदस्य सभी विद्वान है. इस लिए इनके बात सुन के सब लोग हंस रहे है. इनको मालूम पड़ गया की इनको देख सुन के ही लोग हंस रहे है.
मंत्री के जवाब सुनने के बाद पुरे सदन मे मंत्री के जवाब पर सीएम सहित सभी विधायक हंसने लगे. विधानसभा मे बीजेपी विधायक संजय सरावगी के सवाल पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा की हम कम पढ़े लिखें है इस लिए हमको नहीं आया समझ मे जिस पर सभी हसने लगे फिर बीजेपी विधायक ने अपने पूरक प्रश्न पर फिर मंत्री को अकड़ो मे पानी के लिए हो रही हत्या को रोकने के लिए कोई काम करेंगे. बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल बिहार मे पानी के लिए हो रही है लोगो को हत्या.