विधानसभा में आज पेश होगा बिहार का बजट, जानें कहां-कहां रह सकता है फोकस...

विधानसभा में आज पेश होगा बिहार का बजट, जानें कहां-कहां रह सकता है फोकस...

PATNA :आज  बिहार विधानसभा में बिहार का बजट पेश किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद पहली बार आज बिहारका बजट पेश करेंगे.

 तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि चुनाव के समय में NDA ने जनता से जो भी वादे किये थे, उन पर खरा उतरने वाला बजट होगा. कोरोना के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था पीछे चली गई है. नीतीश सरकार इस बजट के जरिए उसे भी पटरी पर लाने का काम करेगी. तारकिशोर प्रसाद लगातार कई दिनों से बजट पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सबसे ज्यादा 13 बार बजट पेश किया है.

बजट में जहां कोरोना महामारी के प्रभावों से उबरने के उपायों संग स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस रहेगा, वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मुख्य बिंदु होगा. बजट में सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को साकार करने और खासकर बिहार के गांवों की खुशहाली पर ध्यान दिए जाने की संभावना है. शिक्षा के सबसे बड़ा कंपोनेंट रहने की उम्मीद है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सरकार का फोकस है. इसके अलावा बजट में ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है. बिहार के गांव चमकेंगे। ग्रामीण संपर्कता के साथ ही जल-जीवन-हरियाली के तहत हर खेत तक पानी पहुंचाने के सरकार के संकल्प की झलक बजट में दिखेगी.